बीएएमएस-बीएचएमएस को करें आवेदन

शिमला – एचपीयू ने बीएएमएस और बीएचएमएस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छह  अगस्त तक छात्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद मैरिट तैयार कर एचपीय  प्रदेश के राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक कालेज और अस्पताल पपरोला कांगड़ा, शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बिलासपुर, सोलन होम्योपैथी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी में तय सीटों पर प्रवेश छात्रों को देगा। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी का कहना है कि विश्वविद्यालय ने बीएएमएस और बीएचएमएस के ऑनलाइन आवेदन छह अगस्त तक मांगे हैं। 28 अगस्त को विश्वविद्यालय मैरिट जारी करेगा। ऑनलाइन आवेदन करने पर सामान्य वर्ग व अन्य के लिए 1600, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपए फीस आवेदन के लिए देनी होगी। एचपीयू के तय शेड्यूल के आधार पर  काउंसिलिंग 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक होगी और 30 सितंबर को प्रवेश के लिए कालेज आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए  दूसरे चरण की काउंसिलिंग नौ अक्तूबर को होगी।