भारत-ए के 609 रन  विंडीज को जीत के लिए 360 रन का टारगेट

बेकेनहैम— 18 साल के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (188) के शतक के बाद रवि कुमार समर्थ(137) और कप्तान करुण नायर के 93 रन की बदौलत भारत-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 609 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत-ए ने चार विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया। नायर 77 और विजय शंकर छह रन पर नाबाद थे। नायर की कोशिश अपना शतक पूरा करने की थी, लेकिन वह 154 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए। शंकर ने 13 रन बनाए, जबकि केएस भरत 33 रन पर नाबाद रहे। भारत-ए ने वेस्टइंडीज-ए के सामने जीत के लिए 360 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।