महारानी पीछे और आगे चल दिए ट्रंप

ब्रिटेन में ट्रंप ने तोड़ा प्रोटोकॉल

लंदन— पहली बार ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा कर रहे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वहां बड़ी चूक हो गई। दरअसल, महारानी से मुलाकात के दौरान उन्होंने शाही प्रोटोकॉल तोड़ दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें उन पर चली गईं। ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को विंडसर कैसल पहुंचे थे और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात के दौरान एक नहीं, बल्कि कई प्रोटोकॉल तोड़ दिए। उनसे सबसे बड़ी चूक तब हुई जब औपचारिक स्वागत के दौरान महारानी मंच पर इंतजार कर रही थीं, जबकि होता ऐसा है कि महारानी से पहले ही अतिथि को पहुंचना होता है। ट्रंप ने यहां महारानी को इंतजार कराया। इतना ही काफी नहीं था कि जब दोनों को विंडसर कैसल में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था, ट्रंप महारानी से आगे-आगे चलने लगे। शाही प्रोटोकॉल के मुताबिक, महारानी को अपनी पीठ दिखाना रुखा रवैया माना जाता है। महारानी ने ट्रंप को दिखाने की कोशिश की कि कैसे चला जाता है, लेकिन वह भूल गए। वह न सिर्फ महारानी से आगे चल रहे थे, बल्कि कुछ देर के लिए रुक गए, जिससे महारानी हैरान रह गईं।