मार्टिन ने सिर्फ 35 गेंदों में जड़ा शतक

ट्वेंटी-20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का धमाका, नौ विकेट से जीती टीम

नॉर्थम्पटन — इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा जड़ दिया। इस टूर्नामेंट में वॉर्सेस्टरशायर की ओर से खेल रहे गप्टिल ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में धुआंधार शतक ठोका। उन्होंने 38 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से वॉर्सेस्टरशायर ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से मिले 188 रन के लक्ष्य को सिर्फ 13.1 ओवर में हासिल कर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। वॉर्सेस्टशायर ने इस टूर्नामेंट में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वह नॉर्थ ग्रुप पॉइंट टेबल में दस अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। गप्टिल की यह पारी यह टी-20 क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक है। टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (30 गेंद) के नाम दर्ज है। उनके बाद भारत के ऋषभ पंत (32 गेंद) और आस्ट्रेलिया पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स (34 गेंद) का नंबर आता है। मार्टिन गप्टिल इस मामले में नामीबिया के लुईस वैन डर वेस्थुइजेन, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने 35 गेंदों में अपना टी-20 शतक मुकम्मल किया है।