मौसम का कहर, किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित

प्रशासन का किन्नौर में अलर्ट, नदी-नालों के पास न जाएं लोग

रिकांगपिओ— मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किन्नौर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। इसके अलावा अगले आदेश तक किन्नर कैलाश यात्रा भी स्थगित कर दी है। दूसरी ओर, शुक्रवार देर शाम को किन्नर कैलाश की पहाडि़यों पर बादल फटने से बाढ़ की चपेट में आए तीन लोगों में से दो लोग लापता हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम किन्नर कैलाश की पहाडि़यों पर बादल फटने से गुफा के निकट एक साथ दो श्रद्धालु बाढ़ की चपेट में आ गए। इस दौरान एक काफी दूर बह गया, लेकिन वह खुद को बचाने में कामयाब रहा, जबकि एक अन्य कुलदीप शिमला का अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। इसी तरह कांगरंग नाला के पास भी संगीता मोर्य नामक पुणे महाराष्ट्र की महिला बाढ़ में बह गई, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को दिन भर आर्मी, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड सहित स्थानीय ग्रामीण बाढ़ वाले क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। कार्यकारी उपायुक्त मेजर डा. अवनिंद्र कुमार शर्मा ने सतलुज व अन्य नदी-नालों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।

225 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

किन्नर कैलाश की पहाडि़यों पर फंसे लोगों का शनिवार को पूरा दिन आर्मी, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड सहित स्थानीय लोग रेस्क्यू करते रहे। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने 225 श्रद्धालुओं का रेस्क्ूय कर सुरक्षित निकाला। इसी तरह स्थानीय लोग भी फंसे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करते रहे।