युग हत्याकांड पर फैसला सुरक्षित

छह अगस्त को होने वाली सुनवाई पर टिकी सबकी निगाहें

शिमला— शिमला के बहुचर्चित युग अपहरण व हत्या मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने फैसला सुरक्षित रखते हुए इसके लिए छह अगस्त का दिन निर्धारित किया। ऐसे में छह अगस्त को आने वाले अदालत के फैसले पर युग के परिजनों और अन्य लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।  इस दौरान अदालत में तीनों आरोपियों विक्रांत बख्शी, चंद्र और तेजेंद्र को भी कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। इस पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख दिया। अब इस मामले में 6 अगस्त को सुनवाई होगी। इस दिन इस पर फैसला आने की उम्मीद है। युग केस में अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के बीच बहस पूरी हो चुकी है।