यूएस से 2+2 डायलॉग सितंबर में

नई दिल्ली — भारत और अमरीका बहुप्रतीक्षित 2+2 डायलॉग को सितंबर के पहले सप्ताह में कराने पर सहमत हुआ है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बैठक का एजेंडा रणनीतिक रक्षा सहयोग को बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सीतारमण जुलाई के पहले सप्ताह में अमरीका का दौरा करने वाली थीं, लेकिन वॉशिंगटन ने छह जुलाई को तय डायलॉग को टाल दिया था। अमरीका ने अप्रत्याशित कारणों से डायलॉग को रद्द किए जाने को लेकर अफसोस भी जाहिर किया था। रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि अमरीका के साथ 2+2 डायलॉग सितंबर के पहले सप्ताह में होगी।