लार्ड्स में टीम इंडिया बेबस इंग्लैंड की सीरीज में वापसी

लंदन— इंग्लैंड के लार्ड्स मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रन से मात दी। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम ने 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड के पहाड़ जैसे 323 रन के लक्ष्य का सामना करने उतरी भारतीय टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना (46) ने बनाए। रैना के बाद कप्तान विराट कोहली ने 45 और फिर एमएस धोनी ने 37 रनों का योगदान दिया, लेकिन किसी की भी पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और चार विकेट हासिल किए। वहीं, डेविड विली और आदिल राशिद को दो-दो विकेट हासिल हुए। मार्क वुड और मोइन अली ने एक-एक विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। डेविड विली अंतिम ओवरों में 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से 50 रन बनाने में सफल रहे।

धोनी के बचाव में उतरे कोहली

लंदन — कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया, जिन्हें लार्ड्स में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की 86 रन की हार के दौरान 58 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग तेजी से नतीजे पर पहुंच जाते हैं। जब वह अच्छा करता है, तो लोग उसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहते हैं और जब चीजें सही नहीं होती तो लोग उसे निशाना बनाते हैं। कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि हमारा विचार पारी में गहराई लाना है। उसके पास अनुभव है, लेकिन कभी कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती। हमें उस पर और सभी खिलाडि़यों की क्षमता पर पूरा विश्वास है।