वजीफे को 31 अक्तूबर तक करें आवेदन

धर्मशाला — प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना की जानकारी वेबसाइट (http%//scholarships.gov.in/) एनसीपी पोर्टल 2.0 पर उपलब्ध है। वहीं पहले दीं छात्रवृत्तियों के नवीनीकरण के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि उक्त छात्रवृत्तियों के लिए पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के सक्षम अधिकारियों के सत्यापन सहित 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।