विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी

ऊना— ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव डंगोली के दो युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर साढे़ चार लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने एसपी दिवाकर शर्मा को शिकायत सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई मांगी है। डंगोली के नरेश और सुच्चा सिंह ने बताया कि हंडोला के एक व्यक्ति ने 2017 में उन्हें विदेश भेजने की बात कहीं थी और उनसे करीब साढे़ चार लाख रुपए भी ले लिए थे। उसने विदेश भेजने के लिए दोनों को दिल्ली बुलाया गया। जहां उसने उन्हें बताया कि 6 दिसंबर 2017 को उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। छह दिसंबर को शातिर उन्हें दिल्ली में मिल भी गया। लेकिन वह न तो उनके पासपोर्ट लाया और न ही उनके टिकट लाया। इसी दौरान आरोपी यही बहाने बनाता रहा कि उसका दूसरा साथी पासपोर्ट व टिकट लेकर आने वाला है। इसी तरह पूरी रात बीत गई पर कोई नहीं आया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया।  कई बार उससे संपर्क करने की कोशिशें की, लेकिन आरोपी से बात नहीं हो सकी।