शरारतियों ने उखाड़ीं पानी की पाइपें

चंबा — बटकर गांव के लिए बिछाई गई पाईप लाईन का कार्य अधर में लटकने से गांव में पानी की दिक्कत पैदा हो गई हैं। हर रोज आ रही पानी की समस्या से तंग आ कर शुक्रवार को बटकर नतोड़ के लोगों ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान मांगा है। गांव निवासी सुरेखा देवी, रतनी, गजिंद्र, पंकज सहित अन्य का कहना हैं कि अछेड़ से बटकर नतोड़ के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। बटकर गांव तक लाइन बिछाने के बाद यह कार्य ठप पड़ गया हैं। जिससे नई बिछाई पाइप लाइन से शरारती तत्त्वों पे पाइपें भी उखाड़ दी हैं। उन्होंने कहा कि लाइन पर एक स्ट्रोक टैंक भी बनाया गया है, लेकिन उसमें पानी ही नहीं डाला हैं। उन्होंने कार्य की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है। लोगों का कहना है कि अधर में लटके पाईप लाईन कार्य से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने यहां वहां से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी की समस्या गहराने से लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान मांगा है।