शिक्षा के दम पर प्राप्त करें लक्ष्य

राजकीय कन्या कालेज बड़ागढ़ में बोले, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी

 नारायणगढ़— राजकीय कन्या कालेज बड़ागढ़ (शहजादपुर) के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी थे। उन्होंने छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने, कारगिल विजय दिवस तथा गुरु पूर्णिमा की अग्रिम में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा प्राप्त करें। कार्यक्रम में पहुंचने पर एडीएम विरेंद्र सिंह सांगवान, डीएसपी अमित भाटिया तथा कार्यकारी प्राचार्य एसपी गिरोत्रा ने राज्य मंत्री नायब सैणी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री सैणी ने कहा कि शिक्षा के दम पर नई से नई ऊंचाईयों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बेटियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रदेश व देश का नाम चमकाया है। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के अंतर्गत देश में 11 करोड़ युवाओं को बिना गारंटी के लोन स्वरोजगार के लिए उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है और सरकारी नौकरी योग्य युवाओं को पारदर्शी तरीके से मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।