सिरसा में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, इलाके में फैला तनाव

चंडीगढ़— हरियाणा के सिरसा जिला के गोरीवाला गांव में स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण तनाव उत्पन्न हो गया है। प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना शनिवार सुबह जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विभिन्न दलित संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग गांव में जुटने शुरू हो गए और इन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही डबवाली के पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह तथा खंड विकास पंचायत अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा प्रतिमा पुनः स्थापित करने, इसकी चार दीवारी ऊंची करने, सीसीटीवी लगाने तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। उधर, डबवाली के पूर्व विधायक और इंडियन नेशनल लोकदल नेता डा. सीताराम, बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी लीलू राम, हरियाणा चमार सभा के अध्यक्ष हंसराज तथा अन्य संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।