सिर्फ तीन को जॉब, पांच पद रह गए खाली

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने मार्केट सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 600) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है कि आठ पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें सिर्फ तीन उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, जबकि पांच पद रिक्त रह गए हैं। इनमें सामान्य वर्ग में एक, ओबीसी बीपीएल की एक, एससी सामान्य की दो और एसटी सामान्य का एक पद रिक्त रह गया है। चयनित उम्मीदवारों में रोल नंबर 600000005 भवानी ठाकुर ने 49.39, रोल नंबर 600000033 सिकंदर पाल ने 46.45 और रोल नंबर 600000043 मनोज कुमार ने 34.50 अंक प्राप्त किए हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा अब 24 जुलाई को

शिमला – 15 जुलाई को होने वाली बीएड प्रदेश परीक्षा-2018 प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि अब यह परीक्षा 24 जुलाई को सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 16 जुलाई तक अपलोड किए जाएंगे। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

सीएम राहत कोष में आठ लाख का दान

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शुक्रवार को एपीएमसी शिमला-किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आठ लाख रुपए का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष का इस पुनीत कार्य के लिए किए गए प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह धनराशि जरूरतमंदों व निर्धन लोगों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

कर्मचारी संघ की बैठक कल हमीरपुर में

शिमला – हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक 15 जुलाई को हमीरपुर के भोटा में शाम साढ़े छह बजे आयोजित की जाएगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहन ठाकुर ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

जयराम सरकार ने बनाई हज कमेटी

शिमला – प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के करीब छह महीने बाद राज्य हज कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें 15 सदस्यों को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से रखा गया है। इन्हीं सदस्यों में से किसी एक को हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है। कमेटी के सदस्यों में मुनयान खान, गांव गोवारी डाकघर सोनवाल तहसील चुराह (चंबा), शम्मी अख्तर पालमपुर (कांगड़ा), कासम दीन गांव मंडमियानी (कांगड़ा), शमशाद अली कासमी गांव टोका नगला डाकघर जामनी वाला (सिरमौर), शमुन अख्तर गांव व डाकघर दयोली (ऊना), गफार मुहम्मद वार्ड नंबर-1 शीतला गली नालागढ़ (सोलन), फरीद खान गांव व डाकघर मिसरवाला (सिरमौर), गुलजार मुहम्मद गांव सलहोई डाकघर करी (चंबा), मुख्तर मुहम्मद गांव व डाकघर नेरवा तहसील नेरवा (शिमला), नवाबदीन गांव शामला डाकघर पनडोल (मंडी), रफीक मुहम्मद गांधी चौक घुमारवीं, जमील सिद्धिकी (शिमला), इब्राहिम गांव थरास डाकघर हुरला (कुल्लू), सलामुदीन गांव गंगथ व मोहम्मद राजबली अध्यक्ष राज्य वक्फ बोर्ड को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

सोलन एपीएमसी कमेटी का गठन

शिमला – सरकार ने सोलन जिला के लिए भी एग्रीकल्चर एंड हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) का गठन कर दिया है। कई जिलों में पहले ही इसका गठन कर दिया गया है। मार्केट कमेटियों में इन दिनों फलों का कारोबार तेज हो गया है, जिस कारण कमेटियों का संचालन जरूरी है। सोलन के लिए बनाई गई एपीएमसी में जिलाधीश सोलन को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ उपनिदेशक कृषि सोलन, उपनिदेशक बागबानी सोलन, उपनिदेशक पशुपालन सोलन, इंचार्ज कृषि विज्ञान केंद सोलन, सचिव मार्केट कमेटी सोलन को सरकारी सदस्य बनाया गया है। गैर सरकारी सदस्यों में संजीव कश्यप, मीना राम, दलीप पाल, संतोष शुक्ला, बसंत शर्मा, जय प्रकाश, अमर चंद, जय सिंह ठाकुर व किशन कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। गैर सरकारी ट्रेडर सदस्य के रूप में पदम पुंडीर शामिल हैं।