सिलेक्ट जमीन पर ही बनेगा श्मशानघाट

बनीखेत   —डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा है कि बनीखेत में श्मशानघाट के निर्माण के लिए जरूरत मुताबिक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। आशा कुमारी ने कहा कि शमशानघाट के निर्माण के लिए जो जगह चिंहित की गई है उसकी विभागीय औपचारिकताएं जल्द पूरी करवाई जाएंगी। उन्होंने मौके पर ही फोन के माध्यम से राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को श्मशानघाट के निर्माण हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश भी दिए। वह सोमवार को बनीखेत में लोगों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुडे़ मुद्दों पर प्रशासन भी संवेदनशीलता दिखाए। उन्होंने कहा कि श्मशानघाट के निर्माण हेतु प्रशासन की ओर से पहल न करने से ही टकराव के हालात पैदा हुए। आशा कुमारी ने कहा कि बनीखेत में चिंहित जगह पर ही श्मशानघाट का निर्माण करवाया जाएगा। इससे पहले विधायक ने स्थानीय नाग देवता मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य का जायजा लेकर सराहना की। गौर हो कि विधायक द्वारा अपने पति राजकुमार बृजेंद्ग सिंह की याद में स्थानीय नाग देवता मंदिर में करीब साढ़े तीन लाख की लागत से जर्मन सिल्वर से गर्भगृह का भव्य निर्माण करवाया गया है। इस मौके पर विधायक ने  इस मौके पर पंचायत द्गधान सालिमा कुमारी, वार्ड पंच सुनीता देवी व विमल कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।