सीरीज जीतने पर नजर

लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे आज, मुकाबला 3:30 बजे से

लंदन — आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव की फिरकी के दम पर शनिवार को एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिए ब्रिटेन दौरे पर एक और शृंखला अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने गुरुवार को पहला वनडे जीतने से पहले टी-20 शृंखला भी अपने नाम की थी। रविवार को फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह मैच शनिवार को रखा गया और दो मैचों के बीच में बस एक दिन का अंतर रह गया है। पहला मैच आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड के लिए वापसी आसान नहीं होगी। टी-20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने हरी-भरी पिच बनाई थी। इसके बावजूद तेज गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिली। अब देखना यह है कि लार्ड्स पिच घसियाली होती है या नहीं। भारतीय टीम ने जनवरी, 2016 के आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से द्विपक्षीय वनडे शृंखला नहीं गंवाई है। उसके बाद से लगातार नौ शृंखलाएं जीती हैं, जिसमें 2017 की चैंपियंस ट्राफी ही ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें भारत खिताब नहीं जीत सका। भारत अगर वनडे शृंखला में 2- 0 की बढ़त बना लेता है तो आईसीसी रैंकिंग में दोनों टीमों के बीच अंतर कम हो जाएगा।

टीम इंडिया

कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शरदुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड टीम

ईयोन मोर्गन (कप्तान), जॉसन राय, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टाम कुरेन, डेविड मालान, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, डेविड विली, मार्क वुड