सुधर जाएं गगल के मीट विक्रेता

गगल— एयरपोर्ट के क्षेत्र में बढ़ रही पक्षियों की तादाद किसी भी विमान दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसके बारे में हवाई अड्डा अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एडीएम एमआर भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक कर निर्णय लिया गया है कि खुले में मीट व मुर्गा काटने वालों और उनके अवशेषों को खुले में फैंकने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि इस इलाके में भी शिमला की तर्ज स्लाटर हाउस बनाए जाएं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक सोनम नोरबू ने बताया कि बैठक के बाद  एरोड्रम कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसी प्रकार की भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में हवाई अड्डा क्षेत्र के आसपास ऊंचे पेड़ों की छंटाई करने पर भी विचार किया गया।

फ्लाइट कैंसिल

गगल— खराब मौसम के कारण लगातार चौथे दिन भी एयर इंडिया का मॉर्निंग फ्लाइट गगल एयरपोर्ट पर न हो सकी। हवाई अड्डा के सह-प्रभारी तरुण गुलाटी ने बताया कि अगर शनिवार को मौसम खराब रहता है तो शायद पांचवें दिन भी एयर इंडिया का विमान गगल हवाई अड्डे पर लैंड नहीं कर पाएगा।