सोलंगनाला के पास फटा बादल, बाढ़ ने बिगाड़े हालात

अंजनी महादेव के पास पागल नाले ने बहाई लाखों की संपत्ति, पलचान स्थित आर्मी बेस कैंप की सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त

मनाली— सोलंगनाला के समीप अंजनी महादेव में सोमवार को बादल फटने से यहां बहने वाले पागल नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ की जद में आने से पलचान स्थित आर्मी बेस कैंप की पीने के पानी की सप्लाई ठप हो गई और गौशाल गांव के लिए बनाया गया पैदल पुल बह गया और कुछ ढाबों का सामान भी पानी की भेंट चढ़ गया। यही नहीं, नाले में आई बाढ़ का इतना रौद्र रूप था कि इसने रोहतांग टनल का काम करवा रहे बीआरओ के डंपिंग यार्ड को भी क्षतिग्रस्त किया है। इसके अलावा पागल नाले में ही बन रहे एक हाइडल पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों द्वारा अंजनी महादेव में बादल फटने की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि सोमवार को घाटी में तेज बारिश का दौर तो जारी ही था, लेकिन सोमवार अल सुबह फटे बादल ने पागल नाले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया। पागल नाले का रौद्र रूप देख लोग इतने डर गए कि कोई भी इसके समीप नहीं जा रहा था। पत्थरों और बड़ी-बड़ी चट्टानों को अपने साथ बहा कर ला रहे पागल नाले को देख ऐसा लग रहा था कि अगर नाले का पानी कम नहीं हुआ तो यह मनाली में तबाही मचा देगा। नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। नाले के पानी के कारण अंजनी महादेव की ओर जाने वाले रास्ते को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस बारे में मनाली प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मनाली प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि प्रशासन ने घटना स्थल का जायजा लिया है। बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के कारण पलाचन स्थित आर्मी के बेस कैंप की पानी की सप्लाई क्षतिग्रस्त हुई है। घटना में ज्यादा नुकसान आईपीएच विभाग का हुआ है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।