स्कूलों-कालेजों के छात्र देंगे सफाई की सीख

शिमला— सरकारी स्कूल व कालेजों के छात्र प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे। इस बार स्कूलों सहित कालेजोें में 15 दिन का स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। पहली बार स्कूलों में छात्रों द्वारा यह अभियान प्रदेश भर में शुरू किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने स्कूल कालेजों के प्रबंधन को अधिसूचना जारी कर स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के निर्देश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार पहली से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें छात्र व शिक्षक भाग लेंगे और स्वच्छता की शपथ लेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर स्कूल प्रबंधन को भी इस बारे में अवगत करवाने के बारे में कहा है। अहम बात है कि स्वच्छता गतिविधियों को लेकर स्कूलों और कालेजों को एक्शन प्लान बनाना होगा। इसके मुताबिक ही यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। मानव संसाधन मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से प्रदेश को इस संबंध में एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्कूलों और कालेजों को पखवाडे़ के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी बनानी होगी। इस रिपोर्ट में वीडियो व फोटो शामिल करने होंगे, जिसे केंद्र की साइट पर अधिकारियों को अपलोड करना होगा। बता दें कि स्कूल कालेजों में शुरू होने वाले इस पखवाड़े के दौरान छात्र व युवा वर्ग हर गांव, ऐतिहासिक जगहों पर साफ-सफाई करेंगे व लोगों को भी इस मुहिम में शामिल करने का प्रयास अपनी ओर से करेंगे। उल्लेखनीय है कि जहां पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक मुहिम चली है, उस मुहिम में स्कूली छात्रों को जोड़ना सराहनीय कदम है। बताया जा रहा है कि 15 दिन के स्वच्छता पखवाड़े में स्कूल कालेज प्रिंसीपल के अलावा अन्य सभी शिक्षकों को भी अपनी भागीदारी देनी होगी। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई शिक्षा विभाग के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

स्वच्छता पखवाड़े में ये गतिविधियां

स्कूलों और कालेजों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आस-पास की सफाई, पानी के स्रोतों की सफाई के साथ-साथ लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक करना होगा। इसके लिए छात्र स्थानीय लोगों के साथ रैली निकाल सकते हैं। इसके अलावा स्कूलों में छात्रों के लिए स्वच्छता विषय पर  पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी और सभी गतिविधियों की फोटो को स्कूल प्रशासन को स्कूल परिसर में लगाना होगा। गौर हो कि वर्ष 2016 से पूरे देश में यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है।