हमीरपुर में जिंदा जली लड़की

घर में लगी आग में झुलसी, भाई-पिता टीएमसी में भर्ती

हमीरपुर— जिला मुख्यालय के पास गांव अमनेड़ में 11 वर्षीय लड़की की आग में झुलसने से मौत हो गई, जबकि भाई और पिता इस घटना में जख्मी हुए हैं। घायलों को डा. टीएमसी रैफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। आग गुरुवार रात करीब दस बजे लगी, जब लड़की के माता-पिता गोशाला में थे। हालांकि आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में इसे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अमनेड़ गांव की अनिश्का पुत्री संजय कुमार रात करीब दस बजे मकान में आग लगने से झुलस गई, जिस वक्त आग लगी, तो अनिश्का और उसका भाई घर में सो रहे थे, जबकि उनके माता-पिता गोशाला में गए हुए थे। जैसे ही इन्हें घटना का पता चला वे कमरे में पहुंचे। कमरे में सोए हुए भाई-बहन आग में घिर गए थे। इनका बचाव करते हुए संजय कुमार भी आग की लपटों में आ गए। आग में झुलसी अनिष्का उसके भाई और पिता को देर रात हमीरपुर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया गया। वहां उपचार के दौरान अनिश्का की मौत हो गई, जबकि उसके पिता और भाई का वहां उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार अनिष्का के पिता संजय कुमार 25 प्रतिशत व इनका बेटा 40 प्रतिशत झुलस गया था। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। प्रथम दृष्टया से हादसा शार्ट सर्किट से हुआ बताया जा रहा है।