हेलसिंकी में मिले ट्रंप-पुतिन

हेलसिंकी – भले ही अमरीका और रूस के संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हों, पर सोमवार को जब दोनों देशों के नेता फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में मिले तो उनमें बेहतरीन रिश्ते बनाने की ललक साफ दिखाई दी। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता की शुरुआत ही इस बात से हुई कि दोनों ही देशों के बीच एक बेहतरीन संबंध कायम होगा। ट्रंप ने जहां ‘असाधारण संबंधों’ का वादा किया, वहीं पुतिन ने कहा कि दुनियाभर में विवादों का हल समय की जरूरत है। समिट के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमरीका और रूस साथ मिलकर नहीं चल रहे थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि दुनिया इन दोनों देशों को साथ देखना चाहती है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने हमेशा फोन के जरिए और अतंरराष्ट्रीय इवेंट्स के दौरान मुलाकात करके संपर्क बनाए रखा। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम अलग-अलग अतंरराष्ट्रीय समस्याओं और संवेदनशील मुद्दों पर बात करें। अमरीकी राष्ट्रपति ने सोमवार को ट्वीट कर कहा भी था कि रूस के साथ हमारे संबंध इतने खराब कभी नहीं रहे और इसकी वजह सालों की अमरीकी मूर्खता और बेवकूफी तथा निशाना बनाकर की जा रही जांच है।