11 जुलाई को भारी बारिश

शिमला – हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह के दौरान मौसम फिर से रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी इलाकों व लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार को भी मौसम साफ बना रहेगा। मगर नौ से 13 जुलाई तक राज्यभर में मौसम खराब बना रहेगा। राज्य में मानसून 11 जुलाई के बाद ही रफ्तार पकड़ेगा। प्रदेश में वीकेंड पर मौसम में मिलाजुला असर देखने को मिला। हालांकि सुबह के समय प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा। मगर राज्य के कई स्थानों पर दोपहर बाद बादलों के घिरने और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम के मिजाज बदले दिखे।   मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 11 जुलाई को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी, जबकि समूचे राज्य में 9 से 13 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।