11 पोस्ट आफिस बैंक जल्द

लाहुल-स्पीति को छोड़ हर जिले में खुलेगी ब्रांच

ऊना— प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों में भारतीय डाक पेमेंट बैंक की शाखाएं खुलेंगी। इन शाखाओं का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इन बैंक की सुविधाएं लोगों को मिलना शुरू हो जाएंगी। एक जिला मुख्यालय लाहुल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर ये शाखाएं खुलेंगी। सभी मुख्यालयों में इन शाखाओं का कार्य चला हुआ है। जिला मुख्यालय में खुलने वाले इन भारतीय डाक पेमेंट बैंक की शाखाओं के साथ संबंधित जिला की अन्य शाखाओं को भी सीधे तौर पर जोड़ा जाएगा, जिससे जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंचने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल पाएगा। इनमें अहम बात यह होगी कि यहां कोई भी उपभोक्ता एक लाख तक की राशि भी जमा करवा सकता है। वहीं, सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जो लोग पहले से पोस्ट आफिस में अपने बचत खाते या फिर आरडी, एफडी चलाए हुए हैं। पोस्ट आफिस ऊना के अधीक्षक सतपाल ने कहा कि ऊना में जल्द ही पोस्ट आफिस बैंक शुरू होगा। बैंक का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है।

यहां है तैयारी

हमीरपुर चुनाव क्षेत्र के तहत बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर तीन जिलों के मुख्यालय में आते हैं, लेकिन हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के तहत तीन के बजाय चार जगह भारतीय डाक पेमेंट बैंक खुल रहे हैं, जिनका लाभ लोगों को मिलेगा। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के साथ ही देहरा में भी भारतीय डाक पेमेंट बैंक खुलेगा।