18 को दिल्ली से उड़ान भरेंगे 81 हाजी

चंबा — हिमाचल प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले 81 हाजी 18 जुलाई को दिल्ली से उड़ान भरेंगे। हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद राजबली ने बताया कि इस बार प्रदेश से 81 हज यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से 18 जुलाई शाम सात बजे उड़ान भरेंगे। इस बीच हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने स्वयं दिल्ली जाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हज यात्रा के लिए हालांकि सभी हाजियों को उनके मोबाइल इत्यादि पर संदेश पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाजियों को 18 जुलाई उड़ान भरने से 4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा। हज यात्रा पर जाने वाले यात्री 16 से 17 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकते हैं, जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था हज मंजिल दिल्ली में होगी।