2323 को मिलेगी गैस

मैहला —मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत चंबा जिला में 2323 गैस क्नेक्शन बांटे जाएंगें। इस योजना के तहत गैस क्नेक्शन हासिल करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई निर्धारित की गई हैं। इस संदर्भ में खाघ एवं आपूर्ति विभाग ने अधिसूचना पंचायत सचिवों व संबंधित डिपो होल्डरों को जारी कर दी हैं। यह जानकारी खाघ एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजय हमलाल ने दी, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 26 जुलाई तक जिला के सातों विकास खंडों में आवेदन प्राप्त किए जाएंगें। तदोपरांत आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद मापदंड पूरे करने वाले आवेदकों की सूची संबंधित गैस एजेंसी को भेज दी जाएगी। इस प्रक्रिया के निपटते ही पात्र को गैस क्नेक्शन आवंटित कर दिए जाएंगें, उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक अकाउंट तथा डिजिटल राशन कार्ड की काफी लगानी होगी। विजय हमलाल ने बताया कि इस संदर्भ में समस्य पंचायत सचिवों व डिपो होल्डरों कों अपने स्तर पर लोगों को जागरुक कर निर्धारित तिथि तक आवेदन हासिल करके विभागीय कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया है ,ताकि पात्रों को जल्द गैस क्नेक्शन बांटने की प्रक्रिया आरंभ की जा सके। बहरहाल, चंबा जिला में मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत सात विकास खंडों में 2323 गैस क्नेक्शन बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।