310 सड़कों पर यातायात ठप

शिमला— प्रदेश में बारिश कहर बन कर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश की रफ्तार धीमी कर दी है, जिसके चलते प्रदेश में जगह-जगह भू-स्खलन का क्रम जारी है। भारी बारिश के चलते शनिवार को प्रदेश में 310 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। किन्नौर-रामपुर में सबसे अधिक 89 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। इसके अलावा शिमला-रोहड़ू में 73 मार्ग भू-स्खलन से अवरूद्ध हैं। सोलन में दस, नाहन में 49, मंडी में 41, जोगिंद्रनगर में दो, नाहन में 49, मंडी में 41, जोगिंद्रनगर में दो, कुल्लू में 28, बिलासपुर में 13, पालमपुर में तीन और डलहौजी में दो मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 26 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया था।