4300 करोड़ की योजनाएं बताएं सीएम

कांग्रेस के विधायकों ने जयराम सरकार पर दागा सवाल

शिमला— कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल, नंद लाल, इंद्रदत्त लखनपाल, अनिरुद्ध सिंह व विक्रमादित्य सिंह ने सयुक्त बयान में जयराम सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उक्त नेताओं ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार पर भाजपा की चार्जशीट केवल झूठ का पुलिंदा है, कांग्रेस ने तब भी उसे खारिज किया था और अब भी करते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसकी जांच करवाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता इससे डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस दावे पर सवाल उठाया, जिसमें वह केंद्र से 4300 करोड़ की योजनाएं लाने की बात कह रहे हैं।  उक्त नेताओ ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इन योजनाओं के लिए केंद्र ने अब तक कितना धन दिया है। इन छह माह में केंद्र ने प्रदेश को कितनी वित्तीय मदद दी। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी सरकार विपक्ष की आवाज को नहीं दबा सकती। केंद्र की मोदी सरकार की देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है और झूठ बोलकर ज्यादा समय तक लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।