71 साल बाद पथरोटी को सड़क

हरियाणा लोक निर्माण विभाग ने तैयार किया दस करोड़ का बजट

 मोरनी— मोरनी के बडीसेर के तीन पंचयातों के लोगों का नदी पर पुल निर्माण का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण हेतु टेंडर काल की डेंट 29 जून को समाप्त हो गई है, जो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में खोला जाएगा और जिस भी कंपनी के कम रेट होगें उसे टेंडर अलॉट कर अगामी अगस्त माह तक पुल साइट पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लोगों में खुशी पाई जा रही है। जानकारी के अनुसार बडीसेर में कोटी स्कूल के निकट घगगर नदी पर पुल का निर्माण करवाया जाये। लोकनिर्माण विभाग द्वारा दस करोड रुपए का बजट जारी किया गया था। जिसके बाद अब टेंडर विभाग को प्राप्त हो गए है जो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में खोल दिए जाएगें। कोठी पंचायत के लज्जा राम छोई, पूर्व पंचायत सीमित सदस्य कुलदीप सिंह, दलीप सिंह, भाजपा नेता लाल सिंह काठी, पिरथी सिंह, स्कूल  प्रबंधन कमेटी के प्रधान तेजपाल शर्मा आदि ने कहा कि आजादी के बाद से वह बरसातों में अपनी व अपने बच्चों की जान को जोखिम में डाल नदी पार करते हैं। अब जा कर राहत भरा समाचार लोगों को मिला है। लोक निर्माण  विभाग के एसडीओ आरसी  जैन  ने बताया कि दस करोड़ रुपए के बजट से पुल निर्माण के साथ पथरोटी गांव तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा जायेगा। उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण हेतु टेंडर कॉल की अंतिम तिथि 29 जून थी। वहीं इस बारे में विभाग के एक्सइयन हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बडीसेर में घगगर नदी पर पुल निर्माण के लिए सभी कार्य पूर्ण हो चुके है उन्होंने कहा कि अगामी जुलाई माह में पुल निर्माण के लिए टेंड अलॉट हो जाएगा और अगस्त माह में कार्य शुरू हो जाएगा।