अनंतनाग में बैंक सुरक्षाकर्मी से रायफल छीनी

श्रीनगर — दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारी बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी से उसकी रायफल छीनकर भाग गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक की अनंतनाग शाखा में जबरन घुसकर बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की 12 बोर की रायफल छीनकर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ दिया गया है।  बता दें कि 24 घंटे में ये दूसरी वारदात है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिला में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की कैमोह शाखा से छह लाख रुपए लूटे थे।