अब सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी सब्जी मंडियां

शिमला— प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में मौजूद मंडियों में फलों व सब्जियों का काम सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही किया जाएगा। बरसात की वजह से लोग समय पर अपना सामान मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे और जब तक वे आते हैं, तब तक मंडियां बंद हो जाती हैं। ऐसे में किसानों व बागबानों को उत्पाद बेचने में अतिरिक्त समय लगता है, जिन्हें अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। इनकी सुविधा के लिए सरकार ने मंडियों का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। विपणन बोर्ड को मंडियों में निश्चित किए गए समय के मुताबिक फलों व सब्जियों की खरीद-फरोख्त सुनिश्चित करने को कहा गया है। बरसात के मौसम में जुलाई तक ही प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को 51 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में सेब सीजन जोरों पर है। पिछले दिनों ट्रक हड़ताल की वजह से मंडियों में कारोबार थोड़ा प्रभावित हुआ। साथ ही बारिश की वजह से भी कारोबार प्रभावित हो रहा है। किसानों व बागबानों को उत्पाद बेचने में किसी तरह की दिक्कत न हो तथा उनके उत्पाद खराब होने से बचाने के मकसद से विभाग ने मंडियों में कारोबार की अवधि बढ़ा दी है।