आज से भारी बारिश

शिमला— प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में शनिवार को एक दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। राज्य के इन क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम 13 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के इन क्षेत्रों में तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के तहत राज्य में 16 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। दूसरी तरफ प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। धर्मशाला में 62.0, भराड़ी में 55.0, ऊना में 40.0, कुफरी में 31.0, मशोबरा में 14.0,  बिलासपुर में 13.0, शिमला में 11.0, सराहन, जोगिंद्रनगर में 9.0, मनाली में 8.0, नादौन में 7.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार को प्रदेश में दोपहर तक मौसम शुष्क बना रहा, मगर दोपहर बाद धुंध घिरने के साथ कई स्थानों पर बारिश हुई। प्रदेश के ऊना व डलहौजी के अधिकतम तापमान में 2.0 डिग्री तक का उछाल आया है। इसके अलावा केलांग में 1.0, भुंतर में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगामी तीन दिन तक भारी बारिश होगी। राज्य में 16 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।