आतंकियों से गजनी आजाद

काबुल- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के सैन्य बलों को रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण शहर गजनी में तालिबान विद्रोहियों पर जीत के लिए बधाई दी।  इस संघर्ष में कम से कम 150 सैनिक और 95 नागरिक मारे गए थे। तालिबान द्वारा पांच दिन की गजनी घेराबंदी बुधवार को खत्म कर दी गई, अफगान अधिकारियों ने सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों की हत्या करके शहर पर नियंत्रण करने की घोषणा की। अशरफ गनी गजनी में आधिकारियों और पीड़तिं के परिवार से मिले और मृतकों के लिए प्रार्थना की। गनी ने कहा, मैं यहां उन सभी लोगों की मदद करने के लिए आया हूं जिन्होंने अपने खोए हैं, मैं शहर निर्माण और गजनी की रक्षा के लिए सबकुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारे जवान बहादुरी से लड़े और हम शांति लाने के पक्ष में प्रतिबद्ध हैं।