इंग्लैंड ने लार्ड्स में भी पीटा भारत

लंदन – लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को पारी और 137 रन से हराते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में सात विकेट पर 396 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में 107 रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 130 रन पर ढेर हो गई। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। उसके लिए आर अश्विन ने सबसे अधिक नाबाद 33 रन की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4-4 विकेट झटके।

जेम्स एंडरसन का विकेटों का सैकड़ा

लंदन— इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने रविवार को लॉर्ड्स में अपना 100वां टेस्ट विकेट लेकर एक विशिष्ट क्लब में जगह बनाई। इस क्लब में अब तक केवल स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का दबदबा था। एंडरसन किसी एक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट में मुरली को विकेट के पीछे कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।