एशियन गेम्स-2018 : महिला स्क्वैश टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में

जकार्ता – भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये एशियाई खेलों में शुक्रवार को स्क्वैश स्पर्धा की महिला टीम वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना ली।जोशना चिनप्पा ने पांच बार की एशियाई महिला एकल चैंपियन निकोल डेविड को पांच गेमों के धुआंधार मैच में 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से पराजित कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। जोशना, दीपिका पल्लीकल, सुनाया कुरूविला तथा तन्वी खन्ना की भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला भी मलेशिया से जीता और इसी के साथ सेमीफाइनल मैच जीतकर टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर देश के लिये पदक पक्का कर दिया। भारतीय महिला टीम अब हांगकांग और जापान के बीच होने वाले अन्य सेमीफाइनल की विजेता टीम से फाइनल में स्वर्ण के लिये