एसपी अंबाला ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

नारायणगढ़— नौ जुलाई को अध्यापक एवं बड़ागांव के सरपंच पति सेशन जज की हत्या के आरोपियों में से सातवें आरोपी साहिल राणा की गिरफ्तारी एवं एसपी अंबाला के आश्वासन के बाद  मृतक सेशन जज के भाई द्वारा चल रहा आमरण अनशन एवं सात दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। सात दिन से चले आ रहे धरने व भूख हड़ताल को एसपी अंबाला ने मौके पर पहुंच कर समाप्त करवाया। धरना स्थल पर पहुंच कर एसपी अशोक कुमार ने भूख हड़ताल पर चल रहे सेशन जज के भाई भारत भूषण को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया। वहीं डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया ने सेशन जज की मां कांता देवी को जूस पिलाया। एसपी अंबाला अशोक कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक और आरोपी  साहिल राणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है व अन्य जो भी दोषी होंगे उन्हें भी किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। एसपी ने परिजनों को एक महीने के अंदर मामले में सारी स्थिति साफ करने की बात कही। सेशन कुमार के परिजनों व धरने में समर्थन कर रहे सरपंच युनियन व अध्यापक संघ के  प्रतिनिधियों ने एसपी के आश्वासन में विश्वास जताया और धरना समाप्ति पर सहमति बन गई।