करियर ‌रिसोर्स

मुझे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सफलता नहीं मिली। मैं  ऐसा  क्या कोर्स करूं, जिससे अच्छा रोजगार मिल सके?       

  — रोहन वर्मा, कुल्लू

आपके पास दोबारा इंजीनियिरग एंट्रेंस की तैयारी करने का विकल्प है। इसके अलावा बीएससी या कोई और डिग्री कोर्स करने के बारे में भी सोच सकते हैं। कम्प्यूटर साइंस, बीसीए, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आदि अन्य कोर्स भी संभव हो सकते हैं, लेकिन आपको इस अवधि में इनके एंट्रेंस एग्जाम की भी ठीक से तैयारी करनी पड़ेगी। यह न भूलें कि अच्छा रोजगार पाने के लिए आपके पास प्रोफेशनल डिग्री अथवा बेहतरीन अंकों के साथ एकेडमिक डिग्री का होना जरूरी है।

हिंदी में एमए के बाद क्या संभावनाएं हैं?             

— मुनीष कुमार, चंबा

स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंक, डाकघर, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, विभिन्न दूतावासों, अंतरराष्ट्रीय भाषा साहित्य संस्थानों, पत्र-पत्रिकाओं आदि में क्रमशः शिक्षक, अनुवादक, सहायक, हिंदी अधिकारी और संपादक का पद प्राप्त कर सकते हैं।