कालका-हरिद्वार रेललाइन की फिर जगी आस

सोलन—कालका-हरिद्वार रेललाइन बनने की आस एक बार फिर से जाग गई। इसके लिए कसरत तेज हो गई है। यदि इस दफा प्रयास सफल रहा तो इससे तीन राज्यों को लाखों लोगों को लाभ होगा। गौर रहे कि बीते करीब चार वर्ष से कालका से हरिद्वार के लिए रेललाइन की मांग की जा रही है। हरियाणा एवं पंजाब के अलावा इस रेललाइन का सबसे अधिक लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को होगा। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने गत गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान इस मांग को संसद में दोहराया है। उन्होंने इसके शीघ्र निर्माण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है।