केरल के लिए खजाना खोले मोदी सरकार

राहुल ने उठाई बाढ़ पीडि़तों के लिए केंद्र से और धन देने की मांग

कोच्चि— कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध न कराने का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के लिए और धन जारी करना चाहिए। श्री गांधी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि केंद्र सरकार को केरल को और अधिक वित्तीय सहायता देनी चाहिए। यह केरल के लोगों के लिए केंद्र की देनदारी है। यह केरल के लोगों का हक है। मुझे दुख है कि केंद्र सरकार और अधिक मदद कर सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक फिर दोहराया कि वह केरल के हालात का राजनीतिक लाभ लेने यहां नहीं आए हैं, बल्कि केरल के लोगों के साथ खड़े होने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां लोगों की भावनाओं को सुनने-समझने आया हूं। मैं लोगों का समर्थन करने आया हूं। श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे लोगों के घरों के पुनर्निर्माण में सहायता करें। यह बात और है कि कांग्रेस पार्टी की अपनी कुछ सीमाएं भी हैं, क्योंकि पार्टी केरल सरकार का हिस्सा नहीं है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे राहुल

नई दिल्ली — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर की यात्रा की तैयारी तेज कर दी गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 31 अगस्त से पहली सितंबर के बीच कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। राहुल ने सबसे पहले इसकी घोषणा अप्रैल में रामलीला मैदान में एक जन आक्रोश रैली में की थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान हेलिकाप्टर दुर्घटना से बाल-बाल बचने के बाद यह फैसला लिया है। उस वक्त उनका हेलिकाप्टर राडार से कुछ समय के लिए गायब हो गया था। कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाए थ। राहुल ने कहा कि वह यह यात्रा भगवान शिव को धन्यवाद देने के लिए करेंगे।