केलांग में पेंशन अदालत 23-24 अगस्त को

शिमला – प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में 23 व 24 अगस्त को दो-दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह पेंशन अदालत केलांग में सजेगी। इस पेंशन अदालत में जिला केलांग एवं जिला के समस्त विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा समस्त पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि हिमाचल सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई पेंशन एवं सामान्य भविष्य निधि तथा ऋणों से संबंधित अधिसूचनाओं एवं नियमों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त पेंशन, पारिवारिक पेंशन, भविष्य निधि, ऋण संबंधी मामलों के समय पर निपटान हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत चर्चा की जा सके।