कौशल्या में बहा सातवीं का छात्र

बेरहम बारिश से गड़खल-अर्की में दो लोगों की गई जान

कसौली— उपमंडल कसौली में सोमवार को बारिश के कहर एक युवक की जान ली तो एक स्कूली छात्र को नदी में बहा दिया। जानकारी के तहत गड़खल गांव के दीपक उम्र 38 पुत्र मटरू राम की थापल रोड पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मौत हुई है। मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से 15 हजार की फौरी राहत दी गई है। उपमंडल में एक अन्य हादसे में जाबली पंचायत के तहत दत्यार गांव के साथ लगते रानीगांव का सातवीं कक्षा का छात्र हिमांशु उफनते नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया और कौशल्या नदी में पहुंच गया। जिसके बाद स्थानीय लोग बच्चे को बचाने के लिए कई किलोमीटर तक तलाश करते रहे। प्रशासन को भी मामले की भनक लगते ही दमकल विभाग व पुलिस के जवाब हिमाचल से लेकर हरियाणा तक नदी में 12 घंटे से तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। एसडीएम सोलन रोहित राठौड़ ने भी घटना स्थल का दौरा कर बच्चे की तलाश जारी रखने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर अर्की के पिपलूघाट में एक बच्चे के बहने का समाचार है।

दादा के साथ स्कूल गया था हिमांशु

सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हिमांशु अपने दादा जानकी राम व छोटी बहन गरिमा के साथ स्कूल के लिए चला था। घर से करीब एक किलोमीटर दूर ही बारिश के कारण उफान पर आए नाले को हिमांशु अपने दादा का हाथ पकड़ पार करने लगा, जबकि छोटी बहन को दादा ने कंधे पर बिठा रखा था। इसी बीच तेज बहाव में पौते का हाथ छूट गया। हिमांशु को नदी में बहता देख साथ चल रहे गांव के एक व्यक्ति ने नाले में छलांग लगाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच्चे काफी दूर तक जा चुका था।