खड़ामुख-होली सड़क पर जाम

भरमौर- उपमंडल की खड़ामुख-होली मुख्य सड़क शनिवार देर शाम को भी बडे़ वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाई है। जिसके चलते यहां यात्रियों को मजबूरन टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है। वहीं, होली घाटी में निर्माणाधीन प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य पर विराम लगने की नौबत भी आ गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग यहां पर सड़क बहाली के कार्य में जुटा हुआ है, लिहाजा उम्मीद है कि रविवार सुबह को सड़क बडे़ वाहनों के लिए बहाल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार तड़के खड़ामुख-होली सड़क पर झिरडू मोड़ के पास पहाड़ दरकने के कारण यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई थी। हालांकि शुक्रवार को ही लोक निर्माण विभाग ने यहां पर सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी थी, लेकिन मलबा और चट्टानें हटाते वक्त डंगा गिर जाने के कारण बडे़ वाहनों के लिए मार्ग नहीं खुल पाया है।

जुटे रहे अफसर

शनिवार को लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा अपनी टीम के साथ सड़क बहाली में जुटे रहे। वहीं, दोपहर बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम और सहायक अभियंता एसके धीमान ने भी मौके पर पहुंच कर बहाली के कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  शनिवार को भी यहां पर रिस्क लेकर छोटे वाहन चलते रहे।