गिलगित-बाल्टिस्तान में फूंक डाले 12 स्कूल

कराची— पाकिस्तान के अशांत गिलगित-बाल्टिस्तान में अज्ञात आतंकवादियों ने 12 विद्यालय जला दिए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अकसर आतंकवादियों के निशाने पर रहने वाले शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इन 12 विद्यालयों में आधे बालिका विद्यालय हैं। पुलिस ने बताया कि गिलगित से करीब 130 किलोमीटर दूर चिलास में गुरुवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने इन विद्यालयों में आग लगा दी। उन्होंने पूरे डायमर जिले में स्कूल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। डायमर के पुलिस अधीक्षक रॉय अजमल ने मीडिया को बताया कि विद्रोहियों ने 12 विद्यालयों को निशाना बनाया। उनमें आधे बालिका विद्यालय थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू की है और सुरक्षा बल इलाके में अपराधियों को ढूढने में जुट गए हैं। डायमर के आयुक्त अब्दुल वाहिद ने बताया कि किसी भी विद्यालय में अब तक बम हमले का सबूत नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में आग लगाई गई उनमें से कुछ निर्माणाधीन थे। इन हमलों के बाद स्थानीय बाशिंदों ने सिद्दिकी अकबर चौक पर प्रदर्शन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा की मांग की।