गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा हादसा टला

हल्द्वानी- काठगोदाम चौकी से आगे रविवार को सिलेंडरों से भरा ट्रक कार को बचाने के चक्कर में खंभों से टकराकर पलट गया। ट्रक के ऊपर ट्रांसफार्मर भी गिर पड़ा। गनीमत रही कि ट्रक में सिलेंडर गैस से भरे नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। काठगोदाम चौकी से आगे गुरुद्वारे के पास रविवार दोपहर एक कार को बचाने के चक्कर में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक बरसात में सड़क गीली होने के कारण रपटता हुआ खंभों से जा टकराया और पलट गया। इससे खंभों पर रखा ट्रांसफार्मर ट्रक के ऊपर गिर गया। दुर्घटना होते ही काठगोदाम क्षेत्र की बिजली गुल हो गई।