ग्रामीण भारत का नमूना सूरजगढ़

गुरुग्राम – बढ़ते शहरीकरण के इस जमाने में लोगों को ग्रामीण भारत को जानने और समझने में मददगार गुरुग्राम में सूरजगढ़ के बहुप्रतीक्षित ‘अर्बन विलेज’ आम लोगों के लिए खुल गया है। सूरजगढ़ के निदेशक अनिल यादव ने इस मौके पर कहा कि 15 एकड़ में फैले और हरियाली से भरपूर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ में शहरी लोगों, पर्यटकों और नई-नई जगहों को खोजने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को विरासत, पारंपरिक व्यंजन, मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग्रामीण सुंदरता, आकर्षक गार्डन एरिया, सुकून पहुंचानी वाली खुली ताजा हवा और एडवेंचर स्पोटर्स समेत काफी कुछ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ की वास्तुकला में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का मिश्रण भारत के असली किलों और गांवों से यहां आने वाले लोगों को रू-ब-रू कराता है। सूरजगढ़ का आनंददायक, उत्साहजनक और मन को खुशियों से भर देने वाला माहौल परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन का दूसरा नाम बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत के खूबसूरती से भरपूर गांवों और अपने रंग-बिरंगे राष्ट्र के दिल को गुरुग्राम की धरती पर लाने पर उन्हें गर्व है। उनका मकसद तेजी से होते शहरीकरण के इस युग में शांति और सुकून का अहसास कराने वाली ग्रामीण जिंदगी को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। आज जब लोग शांतिपूर्ण ग्रामीण जीवन के अनुभव और आत्मिक संतुष्टि देने वाले सफर में शांत और स्थिर गांवों की तलाश में दूरदराज की जगहों की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में गुरुग्राम के बीचोंबीच स्थित सूरजगढ़ उन सभी लोगों के लिए राजस्थान और हरियाणा के असली भारतीय विरासत से भरपूर गांवों का फ्यूजन लेकर आया है जो अपने व्यस्त समय से थोड़ा सा ब्रेक लेकर पारंपरिक भारतीय जीवन की जीवंत संस्कृति का आनंद उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के महलों के शेफ के हाथ का मिट्टी के चूल्हों पर ग्रामीण अंदाज में पकाया गया स्वादिष्ट एवं लजीज भोजन और अनूठे खान-पान के साथ यहां रंग-बिरंगी ग्रामीण सुंदरता के बीच रिलेक्शन जोन में होने वाली मसाज और हस्तशिल्प की खूबसूरत वस्तुएं सूरजगढ़ की प्रमुख विशेषताएं हैं। यहां ग्रामीण सुंदरता के अलावा दिल को लुभाने वाले लोकनृत्यों का आनंद लिया जा सकता है।