जकार्ता से चांदी जीत लाईं हिमाचली बेटियां

जकार्ता — तीन हिमाचली बेटियों से सजी भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शुक्रवार को एशियाड में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हिमाचल की प्रियंका नेगी, रितु नेगी और कविता ठाकुर की शानदार तिकड़ी के दम पर भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन खराब अंपायरिंग के चलते टीम को फाइनल में हार मिली।  हालांकि भारत के लिए एशियन गेम्स में शुक्रवार का दिन काफी शानदार रहा। भारत ने प्रतियोगिता के छठे दिन दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और चार ब्रांज समेत कुल सात पदक अपने नाम किए। भारत ने टेनिस में पुरुषों के डबल्स मुकाबले में सोना और नौकायन में गोल्ड जीतकर स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़ाकर छह कर दी है।