जल्द शुरू करें भवन का काम

चंबा  —अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक फार्म के सदस्य एवं प्रदेश वरिष्ठ नागरिक  फार्म के जिला अध्यक्ष पीसी ओवराय ने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि चंबा में चल रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों में मेडिकल कालेज को लेकर चल रही कई तरह की धारणाएं खत्म हो सकें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस स्थान पर मेडिकल कालेज को चलाया जा रहा है, उक्त स्थान इसके योग्य नहीं है और अभी मेडिकल कालेज को खुले करीब एक वर्ष का समय नहीं हुआ है कि इसमें कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगी हैं। साथ ही लोगों को भी भ्रम है कि चंबा के धरोहर शाम सिंह अस्पताल को मेडिकल कालेज में परिवर्तित तो नहीं किया जाएगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरोल में मेडिकल कालेज को लेकर सिलेक्ट की गई जमीन पर जल्द नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सके, ताकि लोगों में फैल रहे भ्रम को भी मिटाया जा सके साथ ही जिला मुख्यालय मंे हर रोज बढ़ रही भीड़ से मरीजों के साथ ही अन्य को आ रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल सके। ओवराय ने कहा कि अगर मेडिकल कालेज को दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं किया गया तो आने वाले समय में  शहर में आम जन का रहना एवं चलना दुश्वार हो जाएगा।