जिम्बाब्वे में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई हिंसा की होगी जांच

हरार — जिम्बाब्वे में इस महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के एक आयोग गठित किया गया है जो इस हिंसा में सेना की भूमिका की जांच करेगा। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने कहा इस महीन हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए एक आयोग गठित करने की घोषणा की। आयोग में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और ब्रिटेन के मानवाधिकार वकील शामिल हैं। आयोग तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति चुनावों के बाद हुई हिंसा में सेना का कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो गई थी। श्री मनांगाग्वा ने कहा कि आयोग इस बात की जांच करेगा कि हिंसा को रोकने के लिए सेना का बलप्रयोग किस हद सही था।