जींद में पकडे़ पांच नामी अपराधी

पुलिस को मिली अहम कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधु द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के ध्येय से दिए गए निर्देशों की अनुपालना करते हुए हरियाणा पुलिस जींद की डिटेक्टिव स्टाफ  ने डकैती करने के पांच अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जींद डिटेक्टिव स्टाफ  को गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदो के शीला खेड़ी गांव के स्टेडियम के पास डकैती करने के इरादे से कुछ शातिर अपराधी छिपे हुए है, जिस पर डिटेक्टिव स्टाफ  ने बिना देरी किए अपनी टीम के साथ मिलकर पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिट्टू उर्फ  पोला गांव राजपुरा भैण,  सुमीत उर्फ  मन्नी गांव राजपुरा भैण, कृष्ण उर्फ  बाबा नाहर कालोनी जींद, सचिन ओम नगर जींद, निशांत उर्फ  विक्की पटियाला चौक जींद के रूप में हुई है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कब्जे से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार, चार देशी पिस्टल  व 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत हरियाणा तथा पंजाब में अलग-अलग  कुल 29 मामलें दर्ज है, जिसमें बिट्टू के खिलाफ 10, सुमीत के खिलाफ  दो, कृष्ण उर्फ बाबा के खिलाफ  सात, सचिन के खिलाफ  छह, निशांत के खिलाफ  चार मामलें दर्ज हैं।

स्कूली बच्चों को बांटी किताबें

पंचकूला—रोटरी क्लब सिटी ब्युटीफुल और महिला अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी में बच्चों को कापी-किताबें वितरित की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब सिटी ब्युटीफुल के प्रधान वीरेंद्र गुप्ता और महिला अग्रवाल विकास ट्रस्ट की महासचिव इंद्र गुप्ता, अग्रवाल विकास ट्रस्ट की प्रधान ऊषा अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक उत्थान के लिए काम किया जा रहा है।