जे एंड के से 868 लगाएंगे डुबकी

मणिमहेश में छोटे न्हौण के लिए गुल्लू की मंडी के रास्ते प्रदेश में की एंट्री

सलूणी— जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से जन्माष्टमी के छोटे न्हौण के पावन मौके पर डल झील में डुबकी लगाने के लिए 868 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को गुल्लू की मंडी के रास्ते हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर गया। भद्रवाह से गुल्लू तक की मंडी का सफर श्रद्धालुओं ने जम्मू- कश्मीर पुलिस के 40 और एसएसबी के 36 जवानों के कडे़ सुरक्षा पहरे के बीच तय किया। गुल्लू की मंडी में श्रद्धालुओं के जत्थे को हिमाचल पुलिस के एएसआई सुरेंद्र कुमार की अगवाई वाली टीम को सौंपने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस व एसएसबी के जवान वापस लौट गए हैं। श्रद्धालुओं का यह जत्था अब हिमाचल पुलिस के पहरे में आगे का सफर तय करेगा। श्रद्धालुओं का यह जत्था बुधवार को रात्रि विश्राम के लिए गुल्लू की मंडी में ही रुकेगा। गुरुवार को भद्रवाह के विधायक भी श्रद्धालुओं से मुलाकात करने के लिए गुल्लू दी मंडी पहुंच रहे हैं। इसके बाद श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के अगले पड़ाव को रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से हर वर्ष हजारों की तादाद में भक्त पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इससे पहले भी भद्रवाह से एक जत्था पैदल मणिमहेश की यात्रा को रवाना हो चुका है। जन्माष्टमी के छोटे न्हौण से भद्रवाह से वाहनों के जरिए श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है। बुधवार को भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे 868 श्रद्धालुओं के जत्थे में 420 पुरुष, 353 महिलाएं और 95 बच्चे

शामिल हैं।

कागजी जांच पड़ताल के बाद आगे गए

गुल्लू दी मंडी में श्रद्धालुओं की कागजी जांच-पड़ताल के बाद हिमाचल पुलिस ने आगामी सफर की इजाजत दी। हिमाचल पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं को सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है। उधर, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा के लिए 868 श्रद्धालुओं के पहुंचने की पुष्टि की है।