जोगिंद्रनगर-मंडी एनएच बंद, लोग फंसे

 मंडी — भारी बरसात ने नेशनल हाई-वे की रफ्तार रोक दी है। नेशनल हाई-वे ठप होने से सैकड़ों लोग फंस गए हैं। मंडी-पठानकोट नेशनल हाई-वे 154 में जोगिंद्रनगर से मंडी पर बसों की आवाजाही बंद है। इसके अलावा कीरतपुर-मनाली नेशनल —हाई-वे दवाड़ा और बनाला में दिन भर ठप रहा। दवाड़ा में नेशनल हाई-वे शाम के समय ही बहाल हो पाया है। ऐसे में सैकड़ों वाहन दिन भर फंसे रहे, जबकि सबसे ज्यादा दिक्कत मंडी-पठानकोट एनएच में मंडी से जोगिंद्रनगर के बीच रही। कोटरूपी में एनएच ठप होने के बाद मंडी से जोगिंद्रनगर के लिए बसें वैकल्पिक मार्ग वाया नोहली होकर भेजी जा रही थी, लेकिन रविवार रात नोहली मार्ग पर सड़क धंसने की वजह अमृतसर मनाली बस फंस गई, जिसे आठ-नौ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, लेकिन बसों के लिए अभी भी यह रूट बहाल नहीं हो पाया। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, शाम को मंडी-जोगिंद्रनगर वाया नोहली सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन बसें न जाने के कारण सैकड़ों लोग परेशान हैं। इसके अलावा एनएच-154 भ्यूली के पास भी घंटों तक ठप रहा, जबकि एनएच-21 में जगह जगह भू-स्खलन से कई घंटों तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। उधर, रविवार रात अमृतसर-मनाली बस के नोहली रोड पर फंसने के बाद सवारियों को टैक्सी करके आगे जाना पड़ा।